रूहानी इलाज आयतुल कुर्सी से || Ayatal Kursi Se Ruhani Ilaaj

 


रूहानी इलाज आयतुल कुर्सी से :

◆हुज़ूर ऐ अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया ....

की आयतुल कुर्सी पढ़कर अवलाद या माल पर दम कर दिया जाये...... तो शैतानी वसवसों और फितनो से माल व अवलाद की हिफाज़त रहती है...... और कोई भी शैतानी चाल इंसानो को नुक्सान नहींपहुँचाती.....।

◆आयतल्कुर्सी को पढ़ कर दम कर दिया करो....अल्लाह अपने फरिश्तों को जान व माल की हिफाजत के लिए लगा देता है...

◆जिस  शख्स  ने रातको सोते वक़्त आयतुल कुर्सी एक बार भी पढ़ ली....... तो सुबह तक एक फिरिश्ता उस की हिफाज़त करता है......और शैतान पढ़ने वाले के क़रीब भी नहीं आता.....। 

सूफ़िया ऐ किराम का क़ौल:

◆बुज़ुर्गो ने फ़रमाया की आयतुल कुर्सी के (170) हर्फ़ है....... और इस आयत में (5) कलमे है..... और(10) जुमले है..... जो शख्श सुबह को (5) बार आयतुल कुर्सी पढ़ लेता है........ वो शाम तक खुदा की अमन में रहता है...... जिससे बढ़कर कोई पनाह नहीं........... और जो शख्श आबादी से दूर जाकर (313) बार आयतुल कुर्सी पढ़कर जो दुआ करता है....... अल्लाह तआला फ़ौरन क़ुबूल फरमाता है....। 

#पेशकरदा*

ख़लीफ़ए हुज़ूर शैखुल इस्लाम मुहम्मद इल्मुद्दीन अशरफी सूरती (97287-82855 )

No comments