सूरह इखलास से रूहानी इलाज || SURAH IKHLAS SE RUHANI ILAAJ
सूरह इखलास से रूहानी इलाज (Surah Ikhlas Se Ruhani Ilaaj)
हदीस : जिसने (1) बार सूरह इखलास (कुल हुवल्लाह शरीफ) पढ़ी ,उसने एक तिहाई क़ुरआन पढ़ा और जिसने (3) बार सूरह कुल्हुवल्लाह शरीफ पढ़ी उसने पूरा क़ुरआन के बराबर पढ़ा.....
हदीस : जो शख्स सूरह इखलास (कुहुवल्लाह शरीफ ) (10) बार पढ़ेगा ,अल्लाह तआला उसके लिए जन्नत में (1) महल बनाएगा ,जो (20) बार पढ़े उसके लिए (2) महल, जो (30) बार पढ़े उसके लिए (30) महल अता फरमाएगा....अल्लाह के ख़ज़ाने में कोई कमी नहीं है जो जितना पढ़ेगा उतना ज़्यादा पायेगा......
हदीस: जो शख्स सूरह इखलास (सूरह कुल्हुवल्लाह शरीफ) (50) बार पढ़ेगा अल्लाह तआला उसके (50) साल के गुनाह मुआफ फरमाएगा ....सुब्हानल्लाह....
ग़ुरबत से नजात: जो शख्स घरमे दाखिल होते वक़्त सूरह इखलास पढता है ,तो ये सूरह उसकी और उसके पड़ोसियों की ग़ुरबत को दूर कर देती है.....
दिल की सफाई: जो शख्स कसरत से सूरह इखलास पढता है, अल्लाह तआला उसके #दिल को पाक व साफ़ फर्मा देता है......सुब्हानल्लाह....
हदीस: जो शख्स सूरह इखलास (सूरह कुल्हुवल्लाह शरीफ) (20) बार पढ़ेगा वो क़ियामत में #अम्बिया के साथ (25) साल के गुनाह बख्श दिए जायेंगे...... जो (500) बार पढ़ेगा, उसे शहादत का सवाब मिलेगा....जो (1000) बार पढ़ेगा , वो मौत से पहले #जन्नत में अपना ठिकाना देख लेगा ...सुब्हानल्लाह....
वस्वसों से हिफाज़त : जो शख्स रोज़ाना 10-10 बार सुबह शाम सूरह इखलास (सूरह कुल्हुवल्लाह शरीफ) पढ़ेगा अल्लाह तआला उसे #शैतान की शरारतों से महफूज़ फार्मा देग।......सुब्हानल्लाह ....
हदीस: जो शख्स हर नमाज़ के बाद (10) बार सूरह इखलास (सूरह कुल्हुवल्लाह शरीफ) पढ़ेगा....अल्लाह तआला उससे #राज़ी रहेगा, और #मगफिरत उसकी लाज़िम होगी......सुब्हानल्लाह....
सर दर्द से नजात: जो शख्स 11 बार सूरह इखलास (सूरह कुल्हुवल्लाह शरीफ) पढ़कर सर में दम करे उसका #सरदर्द ख़त्म हो जायेगा.... इंशाअल्लाह .....
Post a Comment