जिसकी 2 बीवियां हो....2 BIWIYO KE HUKOOK
2 BIWIYO KE HUKOOK
हदीसें नबवी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है कि:-
जब किसी के निकाह में 2 बीवियां हो और वह एक ही कि तरफ़ माएल (झुकाव हो) हो तो वह क़यामत के दिन इस हाल में आएगा की उसका आधा जिस्म गिरा हुआ होगा..(यानी उसके आधे जिस्म पर गोश्त होगा और आधे पर हड्डी का ढांचा)
✏:- याद रखें अगर किसी शख़्स की 2 बीवियां या उससे ज़्यादा हो तो सब के साथ बराबरी का सलूक रखें, खाने,पीने,पहनने,ओढ़ने, वगैरह सब मे इंसाफ से काम ले...हर बीवी के घर बराबर-बराबर वक़्त गुज़ारे और उसके लिए उनकी बारी मुक़र्रर करलें... यही शरीअत का हुक़्म है...(करीनये ज़िन्दगी सफ़ा-124)
🖌📚: (तिर्मिज़ी शरीफ़, जिल्द-1,हदीस-1137/इब्ने माजा शरीफ़, जिल्द-1,सफ़ा-549)
Post a Comment