क़र्ज़ से छुटकारा और रोज़ी में बरकत के लिए वजाइफ़
रूहानी इलाज सूरह आले इमरान से
◆सूरह आले इमरान को रोज़ाना (7) बार पढ़ने से क़र्ज़ से छुटकारा मिलेगा..... और रोज़ीमे बे शुमार बरकत होगी......
◆सूरह आले इमरान मदनी है......ये सूरह तीसरे पारे के रुकूअ (9) से शुरु होती है, और चौथे पारे के रुकू (11) पर ख़त्म होती है.....
जिसमे 200 आयते और 20 रुकूअ है ......
◆इस सूरह को जुमुआ के दिन में पढ़ने से रात तक फ़रिश्ते रहमत भेजते रहते है.......
◆हज़रत उस्मान बिन अफ्फान रदिअल्लाहु अन्हु फरमाते है, की जो इस सूरह के आखिरी रुकूअ को रात में पढ़ेगा उसके हक़ में रातभर नफ़्ल पढ़ने का सवाब लिखा जायेगा ....
#पेशकरदा:
खलीफ ऐ हुज़ूर शैखुल इस्लाम, मुहम्मद इल्मुद्दीन अशरफी सूरती (
Post a Comment