बालों का झड़ना का रूहानी इलाज - Hair loss Ka Ruhani Ilaj

बालों का झड़ना - Hair loss Ka Ruhani Ilaj 

▶️बालों का झड़ना आजकल बहुत आम बात हो गयी है शायद ही कोई ऐसा हो जिसके बाल न झड़ते हों

▪️कुछ नुस्खे अगर कोई इस्तेमाल करे और फायदा हासिल हो

1️⃣.  अलकरीमुल आस वल मफ़ानातुल फाम الكرىم العا.  والمفانات الفام

100 बार पढ़कर इतने पानी पर दम करें कि जिससे सर धुल जाए हफ्ते में 3 दिन इस तरह पानी पर दम करके सर धोएं,कम से कम 1 महीना करें

📚रूहानी इलाज,सफह 38

2️⃣. गुलाब जल में बराबर का सिरका मिलालें और किसी मोटे कपड़े से गंज पर मालिश करें

3️⃣. सिरके में अदरक का पानी मिलाकर लगाना भी मुफीद है 

4️⃣. सिरका और मेंहदी गिरते हुए बालों का बेहतरीन इलाज है

5️⃣. ज़ैतून का तेल बाक़ायदगी से लगाने पर बालों के गिरने की रफ़्तार में बहुत हद तक कमी आती है 

6️⃣. बालों को उगाने के लिये कलौंजी,हब्बुरिशाद,सनामकी,मेंहदी को बराबर लेकर बारीक पीस लें और पूरे मज्मुये के बराबर 6 गुना ज़्यादा ज़ैतून के तेल मे 15 मिनट पकाकर ठंडा करके बोतल में रख लें,ये तेल इस्तेमाल करें

📚तिब्बे नब्वी और जदीद साइंस,सफह 71,73,83


परहेज़ - ज़्यादा चटपटी चीज़ें,खट्टी,बहुत नमकीन,तेज़ खुशबु का तेल,सर धोने का साबुन

ग़िज़ा - हरी सब्ज़ियां,आंवले का मुरब्बा,मछली,अंडा,दूध◼️

No comments