जावेद के ऑलराउंडर प्रदर्शन से F-11 जीता फाइनल

नागपुर: शहर में चल रहे ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ जो छिंदवाड़ा की F-11 और अमरावती के यंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें एफ 11 ने इस मैच को 4 विकेट से जीत के साथ ट्रॉफी और 2 लाख की विजेता राशि को अपने नाम कर लिया है। यंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन का टारगेट दिया। यंग क्लब अमरावती की तरफ से अंशुल 61, जमील 56 और साहिल ने 30 रनों का योगदान दिया। 


F-11 छिंदवाड़ा ने 170 रन के टारगेट को आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच रहे जावेद सिद्दीकी ने अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 94 रन और 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाया। उन्हें अपने इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ 21000/- दिया गया।

No comments