हजरते क़तादा बिन नो'मान की फूटी हुई आंख हुज़ूर ने दुरुस्त करदी || Huzoor Ne Ek Sahabi Ki Footi Hui Aankh Thik Kar Diye
हजरते कतादा की फूटी हुई आंख हुज़ूर ने दुरुस्त करदी
Huzoor Nabi E Karim Ne Sahabi Hazrate Qatada Bin Noman Ki Footi Hui Aankh Thik Kar Diye :
✒️ _जंगे उहुद में हज़रते क़तादा बिन नो'मान रदियल्लाहो तआला अन्हु की आंख में एक तीर लगा जिस से इन की आंख इन के रुख्सार पर बह कर आ गई , येह दौड़ कर हुजूर रसूले अकरम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की ख़िदमत में हाज़िर हो गए , आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़ौरन ही अपने दस्ते मुबारक से इन की बही हुई आंख को आंख के हल्के में रख कर अपना मुक़द्दस हाथ उस पर फेर दिया तो उसी वक्त इन की आंख अच्छी हो गई और येह आंख इन की दूसरी आंख से ज़ियादा खूब सूरत और रौशन रही ।
✒️ एक रिवायत में येह भी आया है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लमने फ़रमाया कि अगर तुम चाहो तो तुम्हारी आंख को तुम्हारे हल्कए चश्म में रख दूं और वोह अच्छी हो जाए और अगर तुम चाहो तो सब्र करो और तुम्हें इस के बदले पर जन्नत मिलेगी । इन्हों ने अर्ज़ किया कि या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ! जन्नत बिला शुबा बहुत ही बड़ी नेअमत है मगर मुझे काना होना बहुत बुरा मालूम होता है इस लिये आप मेरी आंख अच्छी कर दीजिये और मेरे लिये जन्नत की दुआ भी फ़रमा दीजिये । हुजूर रहूमतुल्लिल आलमीन सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम को अपने इस जां निसार पर प्यार आ गया और आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने उन की आंख को हल्कए चश्म में रख कर हाथ फेर दिया तो उन की आंख भी अच्छी हो गई और उन के लिये जन्नती होने की दुआ भी फ़रमा दी और येह दोनों नेअमतों से सरफ़राज़ हो गए ।_
📗 ज़ूरकानी अलल मवाहिबुल लदुन्नईया
📚 सिरते मुस्तफा--अल्लामा आज़मी
Post a Comment