बच्चा पैदा होने की वज़ह से जो औरत मर जाये उसको बदनसीब समझना
बच्चा पैदा होने की वज़ह से जो औरत मर जाये उसको बदनसीब समझना :
कुछ जगहों पर कुछ लोग ऐसी औरत जो बच्चा पैदा होने की वजह से मर जाये उसको बुरा ख़्याल करते हैं और कहते हैं कि वह नापाकी में मरी है, लिहाज़ा बदनसीब और मनहूस है। यह सब जाहिलाना बकवास और निरी खुराफातें हैं। हदीस शरीफ़ में इस हाल में मरने वाली औरत को शहादत का मरतबा पाने वाली फ़रमाया गया और यह इस्लाम में बहुत बड़ा मरतबा है। रही उसकी नापाकी तो वह उसकी मजबूरी है जिसका उस पर कोई गुनाह नहीं और मोमिन का बातिन कभी नापाक नहीं, और यह नापाकी भी खून आने से होती है खून न आया हो तो ज़ाहिर से भी वह पाक है।
📚 गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह सफहा, 57
Post a Comment