मर्द का महंदी लगाना || Mard Ka Mehndi Lagana Kaisa Hai

मर्द का महंदी लगाना:

Mard Ka Mehndi Lagana Kaisa Hai

🖋️ इमामे अहले सुन्नत आला हज़रत फाज़िले बरेलवी फ़तावा रज़विया शरीफ़ में फ़रमाते हैं :- "मर्द के लिए हाथ और पाँव बल्कि नाखून में भी महंदी लगाना हराम है.

📝 आप गौर करेंगे तो देखेंगे जब किसी मर्द को महंदी लगाई जाती है जो कि ज़ीनत (खूबसूरती) की चीज़ है लेकिन उसके हाथों में उतनी ही बदसूरत दिखती है, क्योंकि ये हमारे लिए बनी ही नही है, और इससे मर्दानगी पर भी असर आता है क्योंकि ये ज़नाना चीज़ है, लिहाज़ा शादी बियाह में रस्मों के नाम पर घर वाले कितनी ही ज़ोर ज़बरदस्ती करें हमें चाहिए कि हरगिज़ हरगिज़ हां करके गुनाहगार ना हों।

📚Fatawa Razviya 9/149

No comments