हदीस : नेक़ दोस्त और बुरे दोस्त की मिसाल

नेक़ दोस्त और बुरे दोस्त की मिसाल DOSTI PAR HADEES SHARIF



हदीस : अबु मूसा रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि ल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया -

" नेक़ साथी ( दोस्त ) और बुरे साथी ( दोस्त ) की मिसाल मुश्क बेचने वाले अत्तार और लोहार जैसी है ।

मुश्क बेचने वाले के पास से तुम दो अच्छाईयों में से एक न एक ज़रूर पालोगे, या तो मुश्क ही खरीद लोगे या कम से कम मुश्क की खुश्बू तो ज़रूर पालोगे । लेकिन लोहार की भट्ठी तुम्हारे बदन या कपड़े को झुलसा देगी या तुम उसकी बदबू पालोगे । "

सही बुख़ारी शरीफ

★लिहाज़ा ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखा करो... जो तुम्हारे ईमान की दौलत में इजाफ़ा करवा दे और ऐसे लोगों से किनारा कर लो जिसका साथ तुम्हे नेकी और परहेज़गारी से गाफ़िल कर दे ।

No comments